BJP only loves land Akhilesh yadav on Waqf Bill says it is a huge injustice

संसद में आज केंद्र सरकार वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने वाली है. इस विधेयक को लेकर तमाम विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि केवल वोट बटोरने के लिए मुकाबला चल रहा है.

अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी वो दल है जो बस जमीन देख ले. इन्हें तो जमीन से बहुत प्यार है. रेलवे-डिफेंस को बेचा है. जमीनें बेच दीं. पीएम की शुरू की गई योजनाएं तो आज तक पूरी नहीं हो पाईं. हमारे मुख्यमंत्री तो कहते हैं कि राजनीति उनका पार्ट टाइम जॉब है तो दिल्ली वाले ऐसे पार्ट टाइम नौकरी वाले लोगों को हटाते क्यों नहीं है?

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी वक्फ बिल का विरोध करेगी. जिन लोगों के लिए यह बिल लाया जा रहा है उनकी ही बातों को अहमियत न देना, इससे बड़ी नाइंसाफी क्या होगी?. बता दें कि समाजवादी पार्टी इस बिल को लेकर पहले ही अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर चुकी है. इसके अनुसार सभी सांसदों को आज अनिवार्य रूप से संसद में रहने का आदेश दिया गया है.

अखिलेश ने पहले ही कर दिया था अपना स्टैंड क्लीयर

एक दिन पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी का इतिहास जिस तरह के फैसलों से भरा है, उससे जो परिणाम बीजेपी चाहती थी, वह नहीं आए. बीजेपी का हर फैसला वोट के लिए होता है.” उन्होंने आगे कहा, “समाजवादी पार्टी वक्फ बिल के खिलाफ है और आगे भी रहेगी, वे (BJP) पूरा नियंत्रण अपने पास चाहते हैं.

वक्फ संशोधन बिल में क्या-क्या है खास?

सूत्रों के मुताबिक, वक्फ की पुरानी संपत्तियों से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. राज्य सरकार की भूमिका बनी रहेगी. साथ ही बोर्ड में 2 गैर मुस्लिम होंगे और वक्फ ट्रिब्यूनल में तीन सदस्य होंगे. इसके अलावा कलेक्टर की जगह जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त होगा. वहीं, 5 साल इस्लाम मानने वाला ही संपत्ति वक्फ कर सकता है. 2025 से पहले तक जो संपत्ति वक्फ की है, उसकी ही रहेगी, जो ट्रस्ट धर्मार्थ कार्य में हैं उस पर कानून लागू नहीं होगा.

Leave a Comment