Wakf Amendment Bill 2024 AIMIM Shoaib Jamei reaction.

संसद में आज (2 अप्रैल) वक्फ संशोधन बिल पेश होने वाला है. इस बिल के पेश होने से पहले ही सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. तमाम विपक्षी दल इस बिल के विरोध में बयानबाजी और आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष शोएब जमई का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर वक्फ बिल जबरन मुसलमानों पर थोपने की कोशिश की गई तो देशव्यापी आंदोलन होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से करेंगे. पिछली बार आंदोलन जहां से खत्म हुआ था, शुरुआत वहीं से होगी.

शोएब जमई ने कहा कि हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और संविधान में अल्पसंख्यकों को दिए गए अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे.

वक्फ संशोधन बिल को “वक्फ बर्बाद बिल” बताया है. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रही है और हिंदुत्व की विचारधारा लागू करना चाहती है. ओवैसी ने चंद्रबाबू नायडू से भी सोच-समझकर फैसला लेने की अपील की है. वहीं, अखिलेश यादव, संजय सिंह समेत कई विपक्षी सांसदों ने विरोध करने का ऐलान किया, जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि ये बिल लोगों के हित में है.

बीजेपी को केवल जमीन प्यारी- अखिलेश

अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी वो दल है जो बस जमीन देख ले. इन्हें तो जमीन से बहुत प्यार है. रेलवे-डिफेंस को बेचा है. जमीनें बेच दीं. अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी वो दल है जो बस जमीन देख ले. इन्हें तो जमीन से बहुत प्यार है. रेलवे-डिफेंस को बेचा है. जमीनें बेच दीं.

Leave a Comment